बीटल लैप फ्लैट बायर एसोसिएशन के सदस्यों ने बीटल लैप प्रोजेक्ट साइट पर एक बुद्धि_शुद्धि_सद्भाव मिलन का आयोजन किया
दिनांकित 15 जून 2022 के दिन रजिस्ट्रेशन संख्या LUC/02707/2022-2023 द्वारा अस्तित्व में आए बीटल लैप फ्लैट बायर एसोसिएशन के सदस्यों ने 10 जुलाई 2022 के दिन प्रातः 10 बजे से 2:00 दोपहर तक , बीटल लैप प्रोजेक्ट साइट पर एक #बुद्धि_शुद्धि_सद्भाव मिलन का आयोजन किया । बीटल लैप प्रोजेक्ट के लगभग 40 निवेशकों ने परिवार सहित साइट पर #बुद्धि_शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया ।
प्रोजेक्ट डेवलपर मेसर्स होम एंड सोल तथा रॉयल होम टाउन प्लानर समूह की तरफ से श्री नीरज रस्तोगी जी की भी सहभागिता और वृहद आयोजन में सहयोग रहा
सद्भाव मिलन समारोह के अंतर्गत राज्य स्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अशोशियेशन के अध्यक्ष सुंदर क्वात्रा , उपाध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कांत जायसवाल, ममहासचिव रामेश्वर दयाल गुप्ता, विजय कोतवाल, मनमोहन कृष्ण, मनोज वालिया, श्रीमती गीता बंसल, राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में सभी उपस्थित निवेशकों ने प्रोजेक्ट को अविलंब पूर्णता की अवस्था तक पहुंचने हेतु सद्भाव यज्ञ में आहुति दी और पीपल तथा गुलमोहर के 21 पौधो का सामूहिक वृक्षारोपण किया
सद्भाव मिलन के अंत में श्री सुंदर क्वात्रा, अध्यक्ष, बीटल लैप बायर एसोसिएशन ने श्री नीरज रस्तोगी को एक सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर निवेशकों के पक्ष में जल्द से जल्द पूर्णता प्राप्त फ्लैटों के रजिस्ट्री की मांग भी रखी।