ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी पाठ्यक सामग्री और खाने पीने की वस्तुए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप के सदस्यों ने टेकजोन 4 के पास ई.एम.सी.टी संस्था द्वारा चलाई जा रही पाठशाला में बच्चों से मुलाकात करी और कुछ सामग्री(पाठय सामग्री,,2 बैठने के स्टूल,कॉपी, समोसे, केले, बिस्कुट आदि)भी वितरित करी
अनीता प्रजापति और सरोज शर्मा ने बताया की हमारी टीम का प्रयास रहता है कि हर बार हम किसी नयी जगह जा कर जरूरतमंदों की सहायता कर पाये, इस बार हमने EMCT की संस्थापक रश्मि पांडे द्वारा चलाए जा रही पाठशाला में जाने का मन बनाया,वहां सब मजदूरों के बच्चे रहते है हम उनसे मिले ,कविता सुनी और पाठयसामग्री दी
गौरव गुप्ता और अंकित ने कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाना बहुत ही नेक कार्य रश्मि पांडे की टीम द्वारा किया जा रहा है क्युकी इस ओर किसी का भी ज्यादा ध्यान नहीं जाता ,हम पहले भी कई बार ऐसे ही जरूरत मंद बच्चों की मदद करने का प्रयास करते आ रहे है
मंजुल यादव ने कहा कि आजकल वेलेंटाइन वीक चल रहा है और आज का प्रॉमिस डे हमने बच्चों के साथ मनाया, और वादा किया कि आगे भी हम ऐसे ही कोशिश करते रहेंगे और बच्चों से मिलने आते रहेंगे
इस बार की इस नेक कार्य मे 5th एवेन्यू से सुनयना का विशेष सहयोग रहा उनके अलावा रंजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह,प्रत्युष कुमार, सुनयना, कपिल, विशाल, अंकित शंखधर, गौरव, मंजुल,राजीव टण्डन, अमनप्रीत ,कविता, रुचि आदि कई सदस्य समय-समय पर साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करते रहते है