जिलाधिकारी गौतमबुधनगर की अध्यक्षता में कारखानों के लाइसेंस बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग
नोएडा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जीएम डीआईसी नोएडा के संयोजन में, श्रम विभाग, कारखाना विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, उद्यान विभाग ,जिला आपूर्ति विभाग अग्निशमन विभाग एवं आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में कारखानों के ज्यादा से ज्यादा लाइसेंस दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। सभी विभागों से डाटा लेकर ज्यादा से ज्यादा कारखानों के लाइसेंस दिलाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया। कारखाने विभाग के उप निदेशक द्वारा बताया गया की विद्युत की सहायता से 20 एवं बिना विद्युत की सहायता है। 40 कर्मकारों से कार्य कराने वाले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कारखाना की परिभाषा में आवर्त होते हैं और कारखाना अधिनियम के अंतर्गत उनका लाइसेंस लेकर के ही कारखाना चलाया जा सकता है