मेरठ पुलिस ने दिल्ली से चोरी फार्च्यूनर सहित दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे
मेरठ में भावनपुर क्षेत्र में पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को बरामद किया है। यह कार दिल्ली से चोरी हुई बताई जा रही है। गाड़ी में जीपीएस लगा था।
जिसके बाद मेरठ पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। कार में सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया की कायस्थ बड्ढा मार्ग पर पुलिस को सूचना मिली की फॉर्च्यूनर गाड़ी जो चोरी है, जिसमें बदमाश जा रहे हैं। भावनपुर इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच की टीम ने गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फॉर्च्यूनर बरामद कर लिया।
कार चालक और एक अन्य बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह 40 से अधिक गाड़ी अब तक चोरी कर चुके हैं। गिरोह का सरगना मोहसिन है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दिल्ली से कार चोरी चोरी करता है यह गिरोह
सीओ पूनम सिरोही ने बताया की पकड़े गए आरोपी शादाब पुत्र इलियास निवासी सिंघावली रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी शाहआलम पुत्र उस्मान निवासी खुजनापुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है यह गैंग दिल्ली से लग्जरी गाड़ी को चोरी का वेस्ट यूपी में कटवाते हैं।
सोतीगंज का गिराेह है शामिल
मेरठ के सोतीगंज चोरी व लूट के वाहन काटने का अवैध वाहन कमेला था। पांच माह पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज के वाहन कमेले को बंद करा दिया। अब यहां के कुछ कबाड़ी दूसरे स्थानों पर वाहनों की चोरी कर रहे हैं। पुलिस का कहना की सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज निवासी मोहसिन व साकिब उर्फ गद्दो फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।