ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023 के अंतर्गत कुल 49 भूखण्डों के सापेक्ष प्राप्त 22 ऐप्लिकेशन में से टारगेट सेगमेंट की अहर्ताएं पूर्ण करने वाली आठ कंपनियों के मध्य आवंटन हेतु ड्रॉ किया गया। यह ड्रॉ 4000 वर्गमीटर से कम अकार के भूखंडों का था। ड्रॉ में 2100 वर्ग मीटर के 07 तथा 1000 वर्ग मीटर के एक भूखंड को सम्मिलित किया गया| इसमें भाग लेने वाली कंपनियां यथा welldon बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सनमैक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, जीआर बाईंओर सर्जिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट सरजीमेड लिमिटेड, यशिका इनफोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, ऐक्यूर मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, तथा मेडीट्रिक्स व डायसीज़ डाइग्नोस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ड्रॉ के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया गया। आज के इस ड्रॉ से प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर में 486 नए रोजगारों का सृजन तथा करीब 40 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त होगा। सफल आवंटियों को आवंटन पत्र 02 दिन में प्रेषित कर दिये जाएँगे।
4000 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों का आवंटन प्रेजेंटेशन/साक्षात्कार के माध्यम से बाद में किया जायेगा।
इस प्रकार प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेज पार्क योजना के अन्तर्गत अभी तक कुल 70 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। साईट पर प्राधिकरण द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी बिल्डिंग का निर्माण कार्य गतिमान है।
आज का ड्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह कि अध्यक्षता में संपन्न किया गया। समिति में श्री शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, श्री बिशम्बर बाबू महा प्रबंधक वित्त, श्री राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक प्रोजेक्ट, श्रीमती स्मिता सिंह एजीएम आदि सहित उद्योग विभाग, विधि विभाग, ईएंडवाई कंसलटेंट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ड्रा की पूरी कार्यवाही का डायरेक्ट टेलीकास्ट परिचोक.कॉम, टेन्न्यूज़ व ग्रेनोन्यूज़ के चैनल/ पोर्टल/यूट्यूब तथा प्राधिकरण के फ़ेसबुकलाइव पर भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights