खेलमनोरंजन

बेईमान चीनी खिलाड़ी से छीना गया मेडल, देखें भारत की ज्योति ने कैसे लगाई ‘क्लास’

नई दिल्ली. चीन में चल रहे एशियन गेम्स में अब तक भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. खेल के 8वें दिन भारत की झोली में एक दर्जन से ज्यादा गोल्ड मेडल आ चुके हैं. रविवार को एशियन गेम्स में मेजबान चीन की एथलीट ने चालबाजी की लेकिन उसकी यह बेईमानी सबके सामने आ गई. भारत के विरोध के बाद चीनी खिलाड़ी से पदक छीन लिया गया और भारत को इसका फायदा मिला.

चीन में जारी एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत को 52वां मेडल ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने दिलाया. 100 मीटर हर्डल रेस में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने भारत को खुशी मनाने का लम्हा दिया. चीनी खिलाड़ी ने इस इवेंट में बेईमानी की जिसकी शिकायत भारतीय अधिकारियों और खेल अधिकारियों ने इस पर जांच करते हुए एक्शन भी लिया. चीन की खिलाड़ी यन्नी वू (Yanni Wu) ने 100 मीटर हर्डल रेस के दौरान फॉल्स स्टार्ट लिया था.

भारतीय अधिकारियों ने चीनी खिलाड़ी के इस हरकत पर आपत्ति जताई और इसके जांच की मांग की. एशियन गेम्स इवेंट में तमाम चीजों पर नजर रखने वाले अधिकारियों ने मामले की जांच की और चीन की एथलीट यन्नी वू ने गलत तरीके से रेस की शुरुआत करने का दोषी पाया. टीम को पदक दिलाने के लिए बेईमानी करने पर यन्नी वू को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. भारत को इस बात का फायदा मिला और ज्योति का कांस्य पदक अपग्रेड हुआ. भारत को खाते में एक और सिल्वर मेडल जुडा

एशियन गेम्स में भारत का अर्धशतक

चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 21 स‍िल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल कुल 52 मेडल अपने नाम किए हैं. 1 अक्टूबर रविवार को शॉट पुट (गोला फेंक) में तेजिंदर पाल सिंह तूर और अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल मेडल जीता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights