Kanwar Yatra रूट पर खुले में नहीं होगी मांस की बिक्री… Yogi सरकार ने सावन महीने से पहले दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए. यूपी सरकार ने 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
आगामी त्योहारों पर तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों समेत तमाम बड़े अधिकारियों शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने तमाम निर्देश जारी किए.
हमें सतर्क-सावधान रहना होगा- सीएम योगी
बैठक में सीएम योगी ने कहा, 4 जुलाई से पवित्र श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है. इस वर्ष श्रावण मास दो माह की अवधि का हो रहा है. श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकलेगी. इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है. इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनायी जाएगी. स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. ऐसे में हमें सतर्क-सावधान रहना होगा.
सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मार्ग साफ सुथरा रहना चाहिए. स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और गोताखोरों को भी तैनात करने को कहा है. उन्होंने आदेश दिया कि कांवड़ शिविरों की स्थापना के लिए स्थान पहले से तय किए जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो.
‘नियमों का पालन किया जाए’
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले डीजे, संगीत आदि की ध्वनि तय मानकों के तहत हो. उन्होंने कहा कि आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति दें. लेकिन सुनिश्चित करें कि सभी लोग नियमों का पालन करें.
इतना ही नहीं सीएम योगी ने धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों. शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए.