अंतर्राष्ट्रीय
युगांडा में नेत्रहीन बच्चों के स्कूल में भीषण आग लगी, 11 मासूमों की मौत; 6 की हालत गंभीर
कंपाला: युगांडा की राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में एक ग्रामीण सामुदायिक स्कूल में आग लगने से बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ल्यूक ओवोयेसिगिरे ने बताया कि मुकोनो में दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में रात में आग लग गयी।
इस पूर्व अफ्रीकी देश में स्कूलों में आग लगने की घटनाएं शिक्षा अधिकारियों के लिए चिंता का विषय रही हैं।