अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के शहर मारियुपोल में आर्ट स्कूल पर भारी बमबारी; जेलेंस्की ने युद्ध अपराधों का दिया हवाला

यूक्रेन (Ukraine) के बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) में रूसी सेना (Russian Army) ने एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की है. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि यहां पर 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूसी बमबारी की वजह से स्कूल की इमारत नष्ट हो गई और इस वजह से लोग मलबे में दबे हुए हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक हताहतों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. रूसी सेना ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की. यहां पर भी नागरिकों ने शरण ली हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि यहां से 130 लोगों को बचाया गया था. लेकिन कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.

मारियुपोल आजोव सागर पर एक रणनीतिक बंदरगाह वाला शहर है, जिसे रूसी सैनिकों द्वारा घेर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऊर्जा, भोजन और पानी की आपूर्ति को शहर के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, रूस की सेना लगातार शहर पर बमबारी कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा है कि मारियुपोल की घेराबंदी इतिहास में दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि रूस यहां पर युद्ध अपराध कर रहा है. दोनों मुल्कों के बीच पिछले महीने से ही जंग चल रही है. इस युद्ध की वजह से अभी तक लाखों की संख्या में यूक्रेन छोड़ा है. इन लोगों ने पड़ोसी मुल्कों में शरण ली हुई है.

मारियुपोल में भीरत तक घुसी रूसी सेना
वहीं, बताया गया है कि रूसी सेना धीरे-धीरे मारियुपोल पर नियंत्रण करते जा रही है. रूस की सेना ने मारियुपोल में और भीतर तक प्रवेश कर लिया है. यहां पर जंग तेज भी हो गई है. इस वजह से मारियुपोल में मौजूद इस्पात प्लांट को बंद कर दिया गया है. हालात इस कदर बिगड़ते जा रहा हैं कि स्थानीय अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की गुहार लगाई है. मारियुपोल के पुलिस अधिकारी माइकल वर्शनिन एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने पश्चिमी नेताओं को संबोधित किया है और आस-पास सड़क पर बिखरे हुए मलबे को दिखाया है. उन्होंने कहा कि मारियुपोल में बच्चे और बुजुर्ग मर रहे हैं. शहर को नष्ट कर दिया गया है.

मारियुपोल से निकाले गए हजारों लोग
यूक्रेन पर रूसी बलों के हमलों के बीच देश के 10 ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर में से आठ से लोगों को निकालने का काम जारी है. देश की उपप्रधानमंत्री इरिना वेरेसचुक ने बताया कि 6,623 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 4,128 लोग मारियुपोल से थे. इन लोगों को जपोरिजिया ले जाया गया है. मारियुपोल सिटी काउंसिल ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने शहर के हजारों लोगों को रूस में बसने के लिए मजूबर किया है. काउंसिल ने एक बयान में कहा, ‘कब्जा करने वाले लोगों पर यूक्रेन छोड़ने और रूसी क्षेत्र में जाने का दबाव बना रहे हैं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights