बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मृतका के मायके वालों ने पति व उसके घरवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम करपिया निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी शिवानी वर्मा की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का है। भाजपा नेता के परिजनों के मुताबिक शिवानी वर्मा ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को जब जानकारी हुई तो आनन फानन में जिला अस्पताल ले गये जहॉ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना पर पहुँचे मृतका के पिता प्रदीप कुमार वर्मा निवासी ग्राम बदलीपुरवा मजरे मौथरी थाना सतरिख ने बताया कि 20 नवम्बर 2020 को अपनी पुत्री शिवानी वर्मा का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार करपिया निवासी विनीत कुमार वर्मा पुत्र शिवकुमार के साथ किया था। शादी में दान दहेज के आलावा 15 लाख रुपये की नगदी दी थी परन्तु ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर हमेशा प्रताड़ित करते थे और दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता प्रदीप कुमार वर्मा की तहरीर पर पति विनीत कुमार वर्मा, ससुर शिवकुमार वर्मा, सास, जेठ,जेठानी व ननद उषा वर्मा व गीता वर्मा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।