एक रुपया ले रचाई शादी गुर्जर समाज में युवाओं के प्रेरणाश्रोत आदर्श-युवा दे रहे बिना दान-दहेज के आदर्श-विवाह की प्रेरणा
एक रुपया ले रचाई शादी गुर्जर समाज में युवाओं के प्रेरणाश्रोत आदर्श-युवा दे रहे बिना दान-दहेज के आदर्श-विवाह की प्रेरणा। Dabra निवासी ajeet singh (sub inspector up police= पुत्र Mohit s/o ajeet singh गुर्जर युवाओं के प्रेरणाश्रोत किसी दान-दहेज के विवाह करने का फैसला लिया है। विवाह में कन्यादान में 1 रुपए के लेन-देन को ही मान्यता दी है, समाज में आदर्श विवाह के संकल्प को मजबूती देने में शादी में 1 रुपये लेकर समाज मे मिशाल कायम की है।जिसकी पूरे समाज में चारों ओर बहुत ही प्रसंशा हो रही है। समाज मे दहेज प्रथा पर रोकथाम हेतु युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी व समाज सुधार की दिशा में नई दिशा मिलेंगी।समाज आप जैसे युवाओं की सोच को सलाम करता है।धन्य है आपके माता-पिता व शिक्षक,जिन्होंने आपको ऐसी सोच,शिक्षा व संस्कार दिये जो समाज मे प्रेरणा व सुधार की दिशा में नई दिशा देंगे।समाज भी आपके इस सराहनीय कदम का आभार व्यक्त करता है।आपकी इस पहल का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत।