इंसान बना हैवान! बंदर के साथ की क्रूरता, वीडियो वायरल
बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में इंसान के हैवान बनने का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बंदर के छोटे बच्चे को लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. आरोपी युवक का नाम रिजवान बताया जा रहा है. बंदर के बच्चे को मार-पीट कर अधमरा करने के बाद आरोपी ने उसे ले जाकर कीचड़ भरे गड्ढे में डाल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अन्य युवक भी इस कृत्य में डंडा लिए शामिल दिख रहा है. इस पर पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस फिलहाल एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है.
यह मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के दांवरी गांव का है. यहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गली में एक युवक बंदर के बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीट रहा है. कई प्रहार के बाद बंदर का बच्चा चीखते हुए अधमरा हो जाता है तो युवक डंडे से उसे उछालना शुरू कर देता है. युवक उसे पीटते और उछालते हुए गांव के बाहरी इलाके में ले जाता है. पीछे उसका साथी भी डंडा लेकर चलता दिख रहा है. बाद में आरोपी युवक ने बंदर के बच्चे को कीचड़ युक्त गड्ढे में फेंक दिया.
घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
यह वीडियो 26 जुलाई का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. इधर, विकेंद्र शर्मा ने गुरुवार को फैजगंज बेहटा थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी. थाना अध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और कार्रवाई की जाएगी.