लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

किचन में मौजूद इन चीज़ों से बनाएं स्क्रब, मिलेगी दमकती और कोमल त्वचा

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और ऐसे में ठंडी हवा और शुष्क वातावरण के चलते हमारी स्किन ड्राई होकर फटना शुरू हो जाती है। ऐसे में हमारा चेहरा डल और ड्राई दिखने लगता है और अपना ग्लो धीरे-धीरे खोने लगता है। मौसम के बदलने के साथ ही त्वचा की देखभाल में भी बदलाव लाना जरूरी होता है। इन परेशानियों को दूर भगाने के लिए आप कुछ सही स्किन केयर टिप्स को आजमाना सकते हैं।

त्वचा को बनाएं हेल्दी

स्किन तभी सुंदर नजर आती है जब वो हेल्दी हो। इसके लिए क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग, स्क्रबिंग बेहद आवश्यक स्टेप्स माने जाते हैं। यह त्वचा पर से सभी तरह के डस्ट और प्रदूषण को दूर करने के लिए कारगर होते हैं। सर्दियों में त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए डेली रूटीन बनाएं, जिससे स्किन हेल्दी दिखेगी और इसमें कोमलता बरकरार रहेगी।

स्किन को करें मॉइश्चराइजर

चमकती और हाइड्रेटेड त्वचा किसको पसंद नहीं आती। हर कोई ऐसी स्किन की चाह रखता है, जिसके लिए मॉइश्चराइजिंग बेहद महत्वपूर्ण स्टेप होता है। स्किन को नमी देने के लिए मॉइश्चराइजर अहम योगदान देता है। इसके नियमित उपयोग से बेदाग और निखरी त्वचा मिलने में आसानी होती है। कोशिश करें कि विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर ही अपने डेली रूटीन में शामिल करें। इससे त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। एसेंशियल ऑयल या क्रीम के अलावा खाद्य पदार्थों से भी इसे प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें प्रोटीन, साबुत अनाज, फल, सब्जियां शामिल होते हैं।

कम से कम करें गर्म पानी का इस्तेमाल

त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए गर्म पानी से दूरी बनाना ही अच्छा होता है क्योंकि जो लोग गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करते हैं उनकी त्वचा रूखी-रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इसलिए सर्दियों के दिनों में भी कम से कम गर्म पानी का उपयोग करें।

स्क्रब करना जरूरी

ठंड के मौसम में त्वचा तुरंत ड्राई होकर फटने लगती है। इसलिए डेड स्किन को निकालने के लिए स्क्रब करना आवश्यक होता है। हो सके तो बाहरी केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाए घर पर ही कुछ घरेलू चीजों को मिलाकर स्क्रब बनाएं और इससे अपनी खूबसूरती को बरकरार रखें। चीनी और दही को मिलाकर भी एक अच्छा स्क्रब तैयार किया जा सकता है। लेकिन याद रखें कि इसे धोने के लिए केवल गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें, नहीं तो, चेहरे पर अधिक ऑयल दिखेगा।

सनस्क्रीन 

मौसम चाहे कोई भी हो, सूर्य की परा बैंगनी या अल्ट्रा वायलेट किरणें हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाना नहीं छोड़ती। इसलिए इनसे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। धूप सेकते समय भी सनस्क्रीन लगाकर ही बैठें।

खूब पीएं पानी

पानी हमारे सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी उपयोगी होता है। इसकी कमी होने पर स्किन जल्दी ड्राई और डेड दिखाई देने लगती है। तो सर्दियों के मौसम में भी समय-समय पर पानी का सेवन करते रहें। ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए हर मौसम में खूब पानी पिएं, जिससे आपकी बॉडी में पानी की कमी कभी नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button