योगी जी ! प्रयागराज को चमका दीजिए, यहां बहुत संभावना है, मुलाकात पर बोले पंडित केशरीनाथ
प्रयागराज आगमन के दौरान थोड़ा समय निकालकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के आवास पर पहुंची। इस दौरान वह तकरीबन 15 मिनट राज्यपाल के आवास पर रुके। यहां सीएम ने उन्हें गुलदस्ता, संतरे से भरी टोकरी एवं भगवा दुपट्टा भेंट कर उनका हालचाल लिया।
सीएम से हुई मुलाकात के दौरान पूर्व राज्यपाल के परिजन एवं कुछ नजदीकी मित्र ही शामिल रहे। इस दौरान सीएम ने केशरी नाथ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के साथ राजनीतिक परिद्श्य पर भी चर्चा की। सीएम से इस दौरान राज्यपाल ने अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प स्थल को विकसित करने का सुझाव दिया। यह भी कहा कि गंगा तट को और ज्यादा आकर्षक बनाए जाने की जरूरत है।
सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम ने पूर्व राज्यपाल के पुत्र नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, शिवेंद्र मिश्र, पदुम जायसवाल, डा. एसएन त्रिपाठी से भी मुलाकात की। बता दें कि मंगलवार 21 दिसंबर को पीएम के प्रयागराज आगमन के दौरान ही सीएम ने फोन पर पूर्व राज्यपाल से वार्ता कर जल्द ही उनके आवास आने की बात कही थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन पर भाजपाइयों ने उनका स्वागत पुलिस लाइंस स्थित हैलीपैड पर करने के साथ कार्यक्रम स्थल पर भी किया। हैलीपैड पर उनका स्वागत शशि वार्ष्णेय, डा. एलएस ओझा, दिलीप चतुर्वेदी, अवधेश चंद्र गुप्ता आदि ने किया। उधर कार्यक्रम स्थल पर कमलेश कुमार, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, गिरजेश मिश्र, सचिन मिश्र, श्याम प्रकाश द्विवेदी, रवि केसरवानी आदि स्वागत करने वालों में शामिल रहे