फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरी मिनी बस भूसा लदे ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत 16 जख्मी, सीएम ने जताया शोक
कौशांबी से बरातियों को लेकर खागा के महटेनी गांव आ रही बस की मंगलवार रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। अनियंत्रित बस बाईं ओर खंती में चली गई। बस ट्रैक्टर की ट्रॉली टकराई है। करीब 15 बराती गंभीर रूप से घायल हुए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार बारातियों को मृत घोषित कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के महटेनी गांव निवासी रामबाबू की पुत्री रोशनी की बरात कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाने के कमालपुर से आ रही थी। एक स्कूल की मिनी बस में बराती थे। दूल्हा शशिप्रकाश और उनके पिता रामजीत (क्लीनिक संचालक) दूसरी कार में थे।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई मोड़ के पास भूसा लदे ट्रैक्टर और बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बेकाबू बस टकराने के बाद खंती में चली गई। हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय समेत फोर्स पहुंचे। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी हथगाम भेजा गया।
सीएचसी से कौशांबी जिले के दारानगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शिवराम (65), सौरेई निवासी किशन लाल का पुत्र सुमित (18), कड़ा धाम अंतू का पुरवा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद (65), देवीगंज निवासी सूरज (21) बस कंडक्टर, नीरज (20), कमालपुर निवासी रामू (25), इंद्रसेन (24), सैनी थाने के सौरेई निवासी प्रिंस कुमार (35), फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाने के गुखुरुवापुर के चंद्रपाल (50), कमालपुर निवासी सोहन(40), दिनेश (45), गुड्डू (28), रामू (35), नरेश (38), राजेश (36) व दो अज्ञात लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने शिवराम, सुमित समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी। एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं।