2.10 किलो चरस के साथ उत्तर प्रदेश का मुख्य तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 2.10 किलो चरस के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य तस्कर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की आड़ में तस्करी करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में टीम ने सेलाकुई क्षेत्र से महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से काफी मात्रा में चरस बरामद की गई।
आरोपी पुरोला उत्तरकाशी से चरस लेकर देहरादून आए थे। आरोपियों की पहचान यूनुस निवासी सलाराबाद धामपुर उत्तर प्रदेश, माहेश्वरी उर्फ मेघा निवासी नंदप्रयाग चमोली के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वो आरोपी महिला की आड़ में कई बार पहाड़ी क्षेत्रों से चरस ला चुका है।
रिपोर्ट- रीटा सूरी