तेजाब पीड़िता बच्चियों के हौंसले को सलाम करने महिला उन्नति संस्था पहुंची नोएडा स्टेडियम
तेजाब पीड़िता बच्चियों के हौंसले को सलाम करने महिला उत्थान को समर्पित संगठनउ महिला उन्नति संस्था पहुंची नोएडा स्टेडियम । एसिड अटैक पीड़िताओं के जज्बे को सलाम करते हुए महिला उन्नति संस्था ने सर्वाइवर्स को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा। सर्वाइवर्स को सम्मानित करते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि एसिड अटैक महिलाओं के सपनों उनके हौंसले को पूरी तरह तोड़ देता है जिससे इन पीड़िताओं का जीवन बेहद कष्टमय हो जाता था। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सर्वाइवर्स के लिए चलाई गई एक सराहनीय पहल है जो इन बच्चियों के अंदर आत्मविश्वास का संचार करेगा और इनके जीवन में एक नयी उमंग भरने का कार्य करेगा ।
क्योस्क पर कार्य कर रही बिजनौर की ऋतु ने बताया कि इस पहल से हमारे जैसी अन्य एसिड अटैक पीड़िताओं के अंदर एक उम्मीद जगी है और इसके बाद जनपद में सर्वाइवर्स के लिए और क्योस्क खोले जाने की योजना है बलरामपुर की नगमा ने बताया कि एसिड अटैक के बाद जीवन मे पूरी तरह अंधकार छा गया था। आगरा निवासी डोली और अकबरपुर निवासी सीमा ने नारी शक्ति सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि इस सम्मान से हमारा आत्मविश्वास और बढ़ गया है। इस दौरान महासचिव अनिल भाटी विजय तंवर, वंदना शर्मा, पूजा अवाना, इंदु यादव दीपा देवी, मंजू गौतम, रेहाना अल्वी और उमा जायसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।