महिला उन्नति संस्था ने अपने स्थापना दिवस पर ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय और टीम को “महिला गौरव सम्मान” से किया सम्मानित।
ईएमसीटी की संस्थापक और अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय और उनकी पूरी टीम को “महिला गौरव सम्मान” सम्मान उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह जी के द्वारा दिया गया।
रश्मि पाण्डेय ने बताया की यह सम्मान हर एक महिला को समर्पित है जो अपने परिवार के साथ साथ समाज में अपनी भूमिका निभा रही है , ईएमसीटी टीम नारी शक्ति से सम्पन्न है और अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभा रही है, पिछले कई वर्षों ने ईएमसीटी की टीम शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास कर रही है, जो गरीब और मज़दूर वर्ग के बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनकी किताबें, कपड़ों, स्वास्थ्य , स्वच्छता , पोषण पर ध्यान देती है साथ ही साथ वंचित परिवार की महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोज़गार के अवसर प्रदान करती है साथ ही टीम विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर कार्य कर रही है।
इस पुरस्कार के लिए महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राहुल वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार भाटी एवं टीम को हार्दिक धन्यवाद देते है ।
मुख्य अतिथि सुषमा सिंह ने कहा कि महिलायें हर क्षेत्र लगातार उन्नति के
पथ पर आगे बढ़ रही है । सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओ को शिक्षा सम्मान स्वावलंबन सुरक्षा के साथ साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनायें शुरू की गई है जिसका लाभ महिलाओ को मिल रहा है।
ईएमसीटी की टीम से सरिता सिंह , प्रियंका सिंह, सरिता वर्मा, अशिमा , गरिमा श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।