ग्रेटर नोएडा
14 अक्टूबर को होगी महापंचायत
14 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत की तैयारियों में मीटिंग एवं संगठन का विस्तार किया आज कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकौर पर एक मीटिंग रखी गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने संगठन का विस्तार करते हुए मेहर चंद नागर को जिला संरक्षक एवं राज सिंह नागर कनारसी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया मेहर चंद नागर ने कहा आने वाली 14 अक्टूबर को हमारे गांव एवं क्षेत्र से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली एवं गाड़ियों से किसान 0 पॉइंट ग्रेटर नोएडा पर पहुंचेंगे इस मौके पर पवन खटाना रजनीकांत अग्रवाल राजे प्रधान सुनील प्रधान रिछपाल बाबूजी संदीप खटाना सत्येंद्र चेची सुबेराम मास्टर मोनी नागर इंदर प्रधान आदि किसान ग्रामीण मौजूद रहे