प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो परिजनों ने लांठी, डंडो से की जमकर धुनाई, हुई मौत
गोरखपुर। कैंपियरगंज इलाके में प्रेमिका से मिलने गए युवक को युवती के परिजनों ने मिलकर लाठी, डंडे से पीट दिया। इससे आहत होकर युवक ने जहर खा लिया। अचेत अवस्था में परिजनों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक के पिता की तहरीर पर युवती के परिजनों समेत आठ के खिलाफ कैंपियरगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवा दिया है।
युवक के पिता ने तहरीर देकर बताया कि युवती ने कॉल करके बेटे को शाम छह बजे पीपीगंज के मंगरू चौराहा बुलाया था। शाम सात बजे बेटा पहुंचा तो युवती की बुआ के घर के पास आरोपियों ने घेर लिया। इसके बाद लाठी, डंडे और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी।
किसी तरह बेटा अपने दोस्त के साथ बाइक से वहां से भागने लगा। तब आरोपियों ने उसका पीछा कर गाड़ी में धक्का देकर गिरा दिया, इसके बाद फिर उसकी पिटाई की। इस संबंध में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।