खेलमनोरंजन

कैच के प्रयास में गंवाए चार दांत फिर भी नहीं छोड़ा, देखें वीडियो

नई दिल्ली. लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2022) के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं. एक मुकाबले में गाले ग्लेडिएटर्स के नुवानिडु फर्नांडो का कैच लपकने के दौरान चमिका करुणारत्ने घायल हो गए. इसके बाद भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा. उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. यह घटना मैच के चौथे ओवर में घटी और इसके बाद करुणारत्ने बैटिंग करने नहीं उतरे. उनकी टीम को इस मुकाबले में 5 विकेट से बड़ी जीत भी मिली. वे आईपीएल में भी उतर चुके हैं. वे इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद पर फर्नांडो कैंडी के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर बड़ा शॉट मारने गए. उन्होंने कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेला. चमिका करुणारत्ने ने उलटी ओर दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ने की कोशिश की. गेंद उनके मुंह पर लगी और इस दौरान उन्होंने कैच पकड़ लिया. लेकिन उनके 4 दांत बाहर आ गए. श्रीलंका के अखबार डेली मिरर के अनुसार उन्हें तुरंत अस्तपाल ले जाया और उनकी सर्जरी की गई. कैंडी ने मैच 5 विकेट से जीता. गाले ने 121 रन बनाए थे. जवाब में कैंडी ने लक्ष्य को 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

केकेआर का हैं हिस्सा

26 साल के चमिका करुणारत्ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर हैं. वे अपने देश के लिए 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. तेज गेंदबाजी करने वाले करुणारत्ने का वनडे में बैटिंग एवरेज 34.18 है. इससे उनके खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है. चमिका करुणारत्ने आईपीएल 2022 में केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के सदस्य थे. हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने उन्हें 2023 के लिए अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button