अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब… हत्था चलाते दिखे पुलिस अधिकारी
कोतवाली अंतर्गत ग्राम घटवार में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ छापामारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को यहां पर एक हैंडपंप से कच्ची शराब उगलते हुए मिली।
आबकारी टीम ने हैंडपंप को उखाड़ा और जमीन के अंदर कच्ची शराब से भरी हुई टंकी को बाहर निकाला। करीब दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया और 220 लीटर कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मालुम हो कि कच्ची शराब निर्माण के कारोबारी आबकारी और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जमीन के अंदर गड्ढा बनाकर उसमें टंकी रख देते हैं और ऊपर से मिट्टी डालकर उसे समतल करके टंकी में हैंडपंप लगा देते हैं। इससे प्रथम दृष्टया देखने पर यह लगता है कि पानी का हैंडपंप लगा हुआ है।