गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसायटी में मासूम पर लेब्राडोर का हमला, शिकायत पर भड़का कुत्ता मालिक
पांडव नगर की स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी में तीन साल की बच्ची पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची की मां ने दौड़ कर उसे बचाया। लेब्राडोर नस्ल के इस कुत्ते के मालिक से बच्ची के पिता ने शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता की। बच्ची के पिता डॉ. ज्ञानेंद्र ने कविनगर थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी सोनायरा बीते शुक्रवार को अपनी मां के साथ सोसायटी के कॉमन एरिया में घूम रही थी। इसी दौरान उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले जीएस बिष्ट अपने लेब्राडोर कुत्ते को घुमा रहे थे। उन्होंने कुत्ते के मुंह पर मजल (छींका) नहीं लगा रखा था। जीएस बिष्ट के कुत्ते ने उनकी तीन साल की बेटी पर हमला कर दिया। उनकी पत्नी और आसपास के लोगों ने दौड़कर कुत्ते को वहां से भगाकर बच्ची को बचाया।
डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि इसकी शिकायत जीएस बिष्ट से की गई तो उन्होंने गलती मानने की बजाय उल्टा उनसे अभद्रता की। उनका आरोप है कि कुत्ते मालिक ने नगर निगम में भी उसका पंजीकरण नहीं करा रखा है। घटना के बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कविनगर एसएचओ अमित कुमार का कहना है कि बच्ची के पिता ज्ञानेंद्र की तहरीर पर कुत्ते के मालिक जीएस बिष्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।