अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
कांग्रेस प्रत्याशी पंंखुड़ी पाठक के डोर-टू-डोर कैंपेन में टूटा कोविड प्रोटोकॉल, सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। रविवार को नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह नोएडा सदर सीट पर पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों को कांग्रेस के वादे बताए। भूपेश बघेल जनता से उनके हालचाल पूछ रहे थे, तो कहीं महिलाओं की गोद में बैठे बच्चों को स्नेह कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन पंखुड़ी पाठक ने नामांकन पत्र खरीदा था।