व्यापार

जानिए दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें बैंकिंग छुट्टियों की पूरी लिस्ट

कुछ दिनों बाद साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो जाएगा. दिसंबर माह में बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिनमें से 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. दिसंबर महीने में क्रिसमस का त्योहार भी आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है. साल 2021 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की 16 दिन की छुट्टी है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटा लें ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

  • 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
  • 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
  • 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button