जानें- कहांं के लिए रूस ने की है यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा और कब तक रहेगी लागू
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 दिनों से जारी जंग के बीच आज एक बड़ी खबर आई. रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालाने में कोई दिक्कत नहीं आए. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों की ओर से यह जानकारी दी गई है.
आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके. हालांकि, यूक्रेनी सेना की तरफ से अभी संघर्ष-विराम की कोई पुष्टि नहीं की गई है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि निकासी मार्ग कब तक खुले रहेंगे.
इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में सैन्य अस्पताल पर बमबारी रूस की ओर से की गई है. खबरों की मानें तो इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है. बताया जा रहा है कि कीव, खारकीव, ओडेसा के साथ ही सूमी में भी रूसी सेना जोरदार धमाके कर रही है.
रूसी सैनिकों ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर आधी रात को किए गए हमले के बाद कब्जा कर लिया है. इस हमले के दौरान वहां पर आग लग गई थी जिसको लेकर पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए परमाणु विकिरण से तबाही होने की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र और यूक्रेन के अधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार के हमले के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया है और कोई विकिरण नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में रूसी सैनिकों ने जंग के दसवें दिन बड़ा हमला किया है. खबरों की मानें तो पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है. ड्रोन हमले में आइदर बटालियन पोस्ट तबाह हो चुका है.