अमेरिका के अस्पताल में डाक्टर और नर्सों पर चाकू से हमला, दोषी गिरफ्तार
अमेरिका (America) के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में एक डॉक्टर और दो नर्स पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्राधिकारियों ने बताया कि हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (LAPD) के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर शाम चार बजे से कुछ ही समय पहले सैन फर्नांडो वैली स्थित एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर पहुंचा. उन्होंने बताया कि हमलावर ने एक गली में अपनी कार खड़ी की और फिर इमरजेंसी वॉर्ड (Emergency Ward) में गया.
यहां उसने घबराहट होने की शिकायत की, जिसके बाद उसने एक डॉक्टर और दो नर्स पर चाकू से हमला कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, तीनों पीड़ितों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. पुलिस ने बाद में बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है और उसका ऑपरेशन चल रहा है. तीनों घायलों को बाद में ‘डिग्निटी हेल्थ नॉर्थरिज हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’ में स्थिर हालत वाले मरीजों के रूप में सूचीबद्ध किया गया.
‘इस बात का कोई सबूत नहीं कि व्यक्ति पीड़ितों को पहले से जानता था’
पुलिस के अनुसार, एनसिनो अस्पताल की पहली मंजिल और पास के कुछ अन्य दफ्तरों को खाली करा लिया गया है. एलएपीडी के उप प्रमुख एलन हैमिल्टन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने मरीजों को खतरे के क्षेत्र से बाहर निकाल लिया है.’ हेमिल्टन ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि व्यक्ति पीड़ितों को पहले से जानता था. पुलिस के अनुसार, हमलावर करीब चार घंटे अस्पताल में रहा और स्वाट टीम के सदस्यों ने उससे बातचीत करने की असफल कोशिश की. बाद में, उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
व्यक्ति का नाम अभी नहीं किया गया उजागर
व्यक्ति का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, लेकिन हेमिल्टन ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास रहा है. इस घटना से दो दिन पहले एक बंदूकधारी ने ओकलाहोमा के टुलसा स्थित एक अस्पताल में चार लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. ओकलाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (ओएसबीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि टुल्सा से लगभग 72 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित टाफ्ट के पास मेमोरियल डे कार्यक्रम में गोलीबारी की घटना हुई.
बयान के मुताबिक, गोलीबारी के सिलसिले में स्काइलर बकनर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जो रविवार की दोपहर खुद मस्कोगी काउंटी शेरिफ के कार्यालय पहुंच गया था. इसमें बताया गया है कि गोलीबारी के शिकार लोगों की उम्र नौ से 56 साल के बीच है. कार्यक्रम स्थल के पास स्थित टाफ्ट्स बूट्स कैफे की मालकिन सिल्विया विल्सन ने कहा, ‘हमें कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. शुरुआत में हमें लगा कि वहां पटाखे बज रहे हैं. हमने लोगों को भागते और छिपते देखा. इसके बाद हम चिल्लाने लगे, नीचे झुको, नीचे झुको.’