दिल्ली में फिर चाकूबाजी, पटेल नगर में झगड़े के दौरान किशोर पर चाकू से हमला; आरोपित गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में पटेल नगर में किशोर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के पटेल नगर इलाके में कुछ लड़कों के साथ हुए झगड़े के दौरान एक 17 वर्षीय लड़के पर चाकू से हमला किया गया। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार को हुई है।
जानकारी के अनुसार कुछ नाबालिगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इस दौरान 17 साल के एक लड़के पर चाकू से हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।
दयालपुर में भी चाकूबाजी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के दयालपुर से भी एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां 58 वर्षीय व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने लेनदेन के विवाद को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर को हुई थी। मृतक की पहचान जहूरुद्दीन के रूप में हुई है। शाहिद नाम के आरोपी ने 10,000 रुपये के पैसों के विवाद में जहूरुद्दीन को चाकू मार दिया।
पांच युवकों से चोरी की स्कूटी व चार चाकू बरामद
पश्चिमी जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की स्कूटी व चार चाकू बरामद किए हैं।आरोपितों की पहचान बिंदापुर के सुमित, रघुबीर नगर के शिवा, ख्याला के दीपक, सुनील व रमेश नगर के अरुण के रूप में हुई है।वह 34 आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि जनकपुरी, ख्याला, राजौरी गार्डन व कीर्ति नगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।आरोपित सुमित पहले तीन, शिवा चार, दीपक पांच, सुनील 15 व अरुण सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उनके पास से चोरी की स्कूटी व चार चाकू बरामद किए गए हैं।