किशोर का अपहरण कर की हत्या, खेत में मिला शव, जांच शरू
सहारनपुर। देवबंद के भायला खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए प्रिंस (13) पुत्र कंवरपाल का शव गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिला, जिसके ऊपर मिट्टी डाली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि किशोर का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है।
भायला खुर्द निवासी अनुसूचित जाति के कंवरपाल का बेटा प्रिंस कक्षा पांच का छात्र था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात करीब 10 बजे कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार को परिजन प्रिंस को तलाशते हुए करीब 500 मीटर दूर खेतों की तरफ पहुंचे। गन्ने के खेत में उसकी चप्पल और खून से सने कपड़े दिखाई दिए। थोड़ा अंदर जाकर देखा तो मिट्ठी का ढेर दिखाई दिया। मिट्टी हटाकर देखी तो उसके नीचे प्रिंस का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर एसपी देहात सागर जैन, सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाल बीनू सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, प्रिंस के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसका अपहरण कर बाद में उसकी हत्या की गई। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुमशुदगी की तहरीर में हत्या की धारा जोड़ दी जाएगी। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हत्यारे और हत्या के मोटिव का पता लगाया जा रहा है।