फिरौती के लिए अपहरण करने वाला 10,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बीटा टु पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 10,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त सलीमुद्दीन पुत्र राशिद निवासी इन्द्रानगर गली नंबर 7 इस्लामाबाद मौहल्ला साठा थाना कोतवाली बुलंदशहर वर्तमान पता व्यापारी वाली गली के पास सलमानी का किराये का मकान जलपुरा थाना ईकोटेक थ्री गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के पिंक टायलेट के पास से कासना रोड की तरफ जाने वाली सड़क के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं। 21 अगस्त 2022 को अभियुक्त-अय्यूब, राशिद, इमरान, पीरू व सलीमुद्दीन द्वारा परीचौक से दिलवर व परवेज को अर्टिगा गाड़ी में डालकर फिरौती हेतु अपहरण कर ले गये थे। और 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बीटा टु पर मुकदमा अपराध संख्या 563/2022 धारा 364ए भादवि के तहत पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना बीटा टु पुलिस द्वारा 22 अगस्त 2022 को अभियुक्त अय्यूब व राशिद को दौराने पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त इमरान को भी गिरफ्तार कर अपह्रतों को सकुशल बरामद किया गया था। और घटना में प्रयुक्त गाड़ी अर्टिगा को भी बरामद किया गया था। तभी से अभियुक्त सलीमुद्दीन उक्त अभियोग की घटना में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के द्वारा 10,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।