केजरीवाल की बढ़ेगी मुसीबत! ED कल दाखिल करेगी चार्जशीट; शराब घोटाले के किंगपिन के अलावा लगा सकती है ये आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर ली है। जांच एजेंसी इस मामले में कल चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें, ई़डी कोर्ट को कई बार बता चुकी है कि दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता सीएम केजरीवाल ही हैं।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने शराब घोटाले को लेकर कई बड़े दावे किए थे। ईडी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल नई आबकारी नीति मामले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर शामिल रहे हैं और इसके जरिए रिश्वत ली गई थी। रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया था। कोर्ट में एएसजी ने दलील दी थी कि केजरीवाल आबकारी नीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
दो मौके पर रिश्वत का पैसा दिया गया- ED
ईडी ने दावा किया था कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल के करीबी विजय नायर शामिल रहे और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल से मिले थे और उन्हें नीति से जुड़ी फाइल दी थी। विजय नायर का संबंध यह है कि वह केजरीवाल के पड़ोस में रहते थे और उनका केजरीवाल के घर निरंतर आना-जाना था। वह आप के मीडिया प्रभारी भी थे। मगुंटा रेड्डी ने बयान में कहा है कि वह आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल से मिला था। दो मौके पर रिश्वत का पैसा दिया गया।