ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी में कन्या पूजन व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी में कल्चरल कमिटी और सभी निवासियों द्वारा पंडाल में हवन के पश्च्यात कन्या पूजन व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जहाँ 3500 लोगो ने भंडारा खाया।
इस उपलक्ष में अविनाश सिंह, शिवांशु गुप्ता, शिवेंद्र बहादुर सिंह, आयुष सिंन्हा, साक्षी राज, गौरव सारस्वत,महेंद्र सिंह, राहुल मिश्रा , सचिन श्रीवास्तव, अभिषेक, लव मांगलिक, मानसी, रूबी चौधरी, देवेंद्र, शिवेश एवं समस्त बलीना निवासी रहे