अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

महोबा में भी कंझावला कांड! पहले स्कूटी में टक्कर मारी, फिर मासूम को 2km तक घसीटा

उत्तर प्रदेश के महोबा में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दादा और पौत्र को बुरी तरीके से रौंद दिया. स्कूटी में फंसे मासूम को भारी वाहन 2 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. राहगीरों ने ड्राइवर को डंपर रोकने के लिए इशारा भी किया, लेकिन उसने वाहन की गति और बढ़ा दी. इसके बाद पत्थर फेंके जाने पर डंपर रुका. हादसे के बाद दोनों घायलों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, महोबा के कबरई रोड कानपुर-सागर हाइवे पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जाता है कि हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक उदित नारायण चंसोरिया (67 वर्ष) अपने 6 साल के पौत्र सात्विक पुत्र नीरज को स्कूटी से घुमाने के लिए ले जा रहे थे.  जैसे ही वह स्कूटी पर बैठकर घर से निकले, तभी महोबा से कबरई की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.

अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी चला रहे वृद्ध उदित नारायण को बुरी तरीके से रौंद दिया, तो वहीं स्कूटी सहित 6 वर्ष का मासूम भी चलते डंपर में फंस गया. डंपर चालक स्कूटी को घसीटते हुए तकरीबन 2 किलोमीटर तक ले गया. हादसे के समय स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की बहुत कोशिश की. मगर ड्राइवर भागने के चक्कर में स्कूटी को घसीटता रहा.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने अपने वाहनों से पीछा कर डंपर पर पत्थर मारे तब जाकर चालक ने डंपर को रोका. तब तक स्कूटी में फंसे मासूम की भी मौत हो गई. दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सहित लोग इकट्ठे हो गए.

वहीं, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी रामप्रवेश राय सहित शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल दादा और पौत्र को खून से लथपथ अवस्था में महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दादा और पौत्र की दर्दनाक मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और   आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights