कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ कल यानी 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कंगना की इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। एक्शन और थ्रिलर से लबरेज तेजस के ट्रेलर को जिस तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, उतना फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल रहा है। ओपनिंग डे पर भी तेजस की कमाई ने सभी को निराश किया। सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी इस तेजस का बजट 45 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं, दो दिनों का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म के लिए इसका बजट तक निकाल पाना मुश्किल होगा। चलिए जानते हैं ‘तेजस’ रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
वीकेंड में ठंडी रहा बॉक्स ऑफिस
कंगना रनौत, अनुज खुराना और वरुण मित्रा की फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड में कमाल कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म वीकेंड में यानी शनिवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म का दो दिनों का बिजनेस 2.75 करोड़ होगा। दो दिनों की कमाई वाकई में हैरान करने वाली है।
तेजस के पिटते ही कंगना ने लगाई गुहार
बॉक्स ऑफिस पर तेजस के पिटते ही कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना फैंस से एक बड़ी अपील करती दिख रही हैं। शनिवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती हैं, ‘कल से हमारी फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब तक जिन्होंने ये फिल्म देखी है, उन्होंने हमारी बहुत सराहना की है। लेकिन दोस्तों कोरोना के बाद हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाई है। 99 प्रतिशत फिल्मों को पब्लिक मौका भी नहीं देती है। इस मॉर्डन युग में हर कोई मोबाइल रखता है और घरों में टीवी सबके पास मौजूद हैं। सिनेमाघर हमारी सभ्यता का हमेशा के एक अहम हिस्सा रहे हैं। अगर आपको मैरी कॉम जैसी फिल्में पसंद आई हैं तो तेजस भी पसंद आएगी। जय हिंद।’