अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

एक और सीमा! अजय के प्यार में बांग्लादेश से आई जूली, प्रेमी को साथ ले गई

मुरादाबाद: इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है। कुछ ऐसी ही लव स्टोरी मुरादाबाद से सामने आई है, लेकिन इस लव स्टोरी में प्रेमिका लवर की जानी दुश्मन बन गई। बांग्लादेश की जूली एक साल पहले फेसबुक पर प्रेमी बने अजय के पास मुरादाबाद आ गई थी। उसके साथ में 11 साल की बेटी भी थी। उसने हिंदू धर्म अपनाकर अजय के साथ शादी की थी। तीन महीने पहले वीजा रिन्यूवल कराने की बात कहकर बांग्लादेश गई। देश की सीमा तक छोड़ने के लिए अजय भी साथ चला गया। वहां से दोनों किसी तरह सीमा पारकर बांग्लादेश चले गए।

फोन पर दी थी मां को बांग्लादेश पहुंचने की जानकारी

अजय ने बांग्लादेश पहुंचने की जानकारी अपनी मां सुनीता को फोन पर दी। तीन दिन पहले जूली ने खून से लथपथ अजय का फोटो सास सुनीता को वॉट्सऐप पर भेजा है। अब वह फोन भी रिसीव नहीं कर रही है। सुनीता ने एसएसपी को पत्र सौंपकर बेटे को बचाने की मांग की है

15 दिन बाद लौट गई बांग्लादेश

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नया गांव निवासी सुनीता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें बताया कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से वॉट्सऐप पर बात करता था। जिसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था। एक साल पहले जब जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ भारत आई, तब उन्हें उसके बांग्लादेशी होने का पता चला। 15 दिन यहां रहने के बाद वह फिर बांग्लादेश लौट गई।

वॉट्सऐप पर भेजी फोटो

सुनीता का कहना है कि अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं। 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा, लेकिन कुछ दिन बाद अजय का फोन दोबारा आया और उसने कहा कि मां कुछ पैसे भेज दो और फोन कट दिया। उसके बाद सुनीता के वॉट्सऐप पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो भेजी, तभी से वह न्याय के लिए भटक रही है। सोमवार को महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके बेटे के साथ सरहद पार अनहोनी हो सकती है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- एसएसपी

महिला ने एसएसपी से मदद कर बेटे को सकुशल बांग्लादेश से भारत लाने की गुहार लगाई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है। जिसकी जांच एनआईए से कराए जाने की सिफारिश की गई है। स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights