युग धारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शास्त्री विद्या मंदिर, सेक्टर 130 मे दीवाली मिलन कार्यक्रम मे पत्रकारों को सम्मानित
युग धारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शास्त्री विद्या मंदिर, सेक्टर 130 मे दीवाली मिलन कार्यक्रम मे पत्रकारों को सम्मानित व उनके साथ दीवाली का त्यौहार मनाया गया..कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व चेयरमैन अरूण कुमार जी ने की। संस्था की संरक्षक श्री तृप्ता मल्होत्रा जी ने बताया कि दीवाली का त्यौहार बाहरी साफ सफाई के साथ साथ मन की सफाई के साथ मनाना चाहिये..संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी ने बताया कि पत्रकार जिस तरह बिना रुके पूरे साल काम करते हैं, उनके सम्मान मे यें एक छोटी सी कोशिश की हैं..
संस्था ने सीपी पाहवा जी को संस्था का सरंक्षक और अमित शर्मा जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूपये मे मनोनीत किया गया..
कार्यक्रम के अंत में 501दीपक जला कर दीवाली का त्यौहार बनाया गया… इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कपिल त्यागी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना, राष्ट्रीय सचिव श्री रीनू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अशोक पांडे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री वंदना सोनी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर त्यागी और राहुल अवाना ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया।