अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
जारचा पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब, अवैध असलहा सहित ब्रेजा कार बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना जारचा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों विनोद कुमार पुत्र जय राम निवासी उमरेठा थाना वासौनी जनपद आगरा, मोहित पुत्र राम चन्द निवासी ग्राम भावल थाना बरौदा जिला सोनीपत, हरियाणा को थाना क्षेत्र के ग्राम चौना मोड चौकी क्षेत्र एनटीपीसी से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार नंबर डीएल 6 सीएस 4177 और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।