इजरायल के PM को जान से मारने की मिली धमकी, मामले की हो रही है जांच
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Prime Minister Naftali Bennett) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. PM की फैमिली को एक धमकी भरा पत्र कारतूस (Bullet) के साथ भेजा गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इस धमकी वाले पत्र के पीछे किसका हाथ है.
पुलिस ने जारी किया बयान
इजरायल की पुलिस (Israel Police) ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के परिवार को धमकी भरा एक पत्र और कारतूस भेजा गया है. इस मामले में विशेष अपराध शाखा और ‘शिन बेत’ सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है. केस की अतिरिक्त जानकारी गोपनीय रखी गई है.
PM को मिली राजनीतिक जीत
वहीं, बेनेट के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि धमकी भरे पत्र के बाद प्रधानमंत्री के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उधर, एक अलग घटनाक्रम में इजरायल की एक संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की पार्टी से अलग हुए एक नेता पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दे दी है. इसे बेनेट के लिए एक राजनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वह अपनी सरकार को बचाने और अन्य सांसदों को बगावत करने से रोकने की कवायद में जुटे हैं.
अमीचाई चिकली दलबदलू घोषित
इजरायली संसद ‘नेसेट’ की समिति ने सोमवार को अमीचाई चिकली को ‘दलबदलू’ घोषित करने के प्रस्ताव को 7-0 से पारित कर दिया. यह दर्जा उन्हें देश के अगले चुनाव में किसी प्रतिद्वंद्वी पार्टी में शामिल होने से रोकता है. संबंधित प्रस्ताव पर मतदान का अनुरोध PM ने किया था. चिकली पिछले साल बेनेट की यामिना पार्टी के अन्य दलों से गठबंधन करने के बाद उससे अलग हो गए थे. उन्होंने बेनेट पर पार्टी की कट्टर विचारधारा से छल करने का आरोप लगाया था. बता दें कि चिकली को भविष्य में विपक्षी दल लिकुड पार्टी के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था.