ईशिता किशोर को उसकी शानदार उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने “नारी शक्ति सम्मान” देकर सम्मानित किया
upsc परीक्षा परिणाम मे प्रथम रैंक हासिल कर बेटियों के प्रेरणा बनने वाली गौतमबुद्धनगर निवासी ईशिता किशोर को उसकी शानदार उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने “नारी शक्ति सम्मान” देकर सम्मानित किया। ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर पहुंचकर शाॅल ओढ़ाते हुए संस्था सचिव गीता भाटी ने कहा कि upsc परीक्षा मे प्रथम चार रैंक पर बेटियो का आना समाज मे अन्य बेटियो के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करेगा । यह एक शानदार उपलब्धि है जो हर क्षेत्र मे बेटियो के बढते कदमो को दर्शाता है। वहीं इशिता को नारी शक्ति सम्मान देते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि ईशिता ने प्रथम रैंक हासिल कर देश मे गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वह दिन दूर नही जब देश के प्रमुख पदो पर महिला शक्ति आरूढ होंगी। ईशिता किशोर ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि परिवार के सपोर्ट के बगैर यह संभव नही था उन्होने लोगों से अपनी बेटियों को आगे बढने के लिए अवसर देने और उनका भरपूर सपोर्ट करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, प्रदेश महासचिव डा ओमवीर बघेल, विजय तंवर और अनिल भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे