नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे और फिर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया. ऐसे में अब खबर आ रही है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार दुनिया के मौजूदा बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीमित ओवर क्रिकेट में अपने करियर को लंबा चलाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. दैनिक जागरण ने जडेजा के दोस्त के हवाले से यह खबर दी है. जडेजा टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बड़े और अहम विकेट निकालने में माहिर है और निचले क्रम पर रन बनाने में भी माहिर है. उनकी फील्डिंग की काबिलियत को भी नहीं भुलाया जा सकता. इसी वजह से एक समय विदेशी जमीं पर टेस्ट मैच में उनके नाम पर आर अश्विन से पहले विचार किया जाता था.
टेस्ट शतक भी जड़ चुके हैं जडेजा
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.76 की औसत से 2195 रन बनाए. उनके नाम शतक भी है. उन्होंने 2.41 की औसत से 232 विकेट भी लिए है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उन्होंने 2019 में अपने 44वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.