सीवान। असांव थानाक्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कटवार गांव निवासी राजेश यादव के बेटे रितेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रितेश देर रात लक्ष्मी पूजा कर अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली।जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की है, जब रितेश यादव लक्ष्मी पूजा कर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचा, कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो रितेश खून से लथपथ जमीन पर गिरा मिला।
उसे आनन-फानन में पीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों और पुलिस की जांच में सामने आया कि रितेश का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की से चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस रिश्ते के खिलाफ लड़की के परिजन थे और इसी कारणवश उन्होंने रितेश की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव के दोनों पक्षों में भारी तनाव का माहौल बन गया है। रितेश की हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमितेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 टीम और असांव थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी प्रकार का विवाद न हो।