मोटर व्हीकलों के मैकेनिक की तेजधार हथियारों से की हत्या, जांच शुरू

खेतों में फेंका शव
पंजाब। अबोहर के गांव मलूकपुरा वासी और मोटर व्हीकलों के मैकेनिक की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। खुशहाल चंद शहर से अपने घर जा रहा था। हत्यारों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर उसका शव खेतों में ही फेंक दिया। देर रात परिजनों को उसका शव खेतों से मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद अधिकारी व पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई। मृतक एक बच्चे का पिता था। हत्यारों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार मलूकपुर वासी खुशहाल चंद (35) अबोहर बस स्टैंड के निकट मैकेनिक का काम करता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे रोज की भांति दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकला लेकिन देर रात 10 बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रात करीब 12 बजे उसका शव गांव के निकट से गुजरती नहर के पास खेतों में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार, डीएसपी सुखविंदर सिंह अपनी टीमों सहित पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शनिवार सुबह एसपीडी बलकार सिंह व फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और गहनता से जांच करते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।