रुपये के लेनदेन के विवाद में की ग्रामीण की हत्या, मामले की जांच शुरू
शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। ग्राम पंचायत कदरदादपुर उर्फ लिलथरा के मजरा यादव गौटिया निवासी मोरपाल यादव की सोमवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई देशराज ने पुलिस को तहरीर देकर रुपये के लेनदेन के विवाद में दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक मोरपाल यादव उर्फ पप्पू बाबा (50) के छोटे भाई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे जब वह खेत की रखवाली कर घर आए।
उन्होंने घर के बाहर पाकड़ के नीचे लेटे भाई मोरपाल को आवाज दी लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। तब उन्होंने पास जाकर देखा। किसी धारदार हथियार से भाई का गला काटा गया था। तहरीर में बताया गया कि थाना कलान क्षेत्र के हथिनी नगरिया और ग्राम ढुकुरिहाई के दो ग्रामीणों के साथ भाई मोरपाल का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। मोरपाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।