बस कंडक्टर की बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर की हत्या, जांच शुरू
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास रविवार को बदमाशों ने एक निजी बस के कंडक्टर की बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सढ़ैल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह (40) के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब बस धनबाद की ओर जा रही थी। घटना का कारण बस रोकने के विवाद को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंजय कुमार सिंह पिछले कई सालों से औरंगाबाद-धनबाद मार्ग पर एक निजी बस में कंडक्टर का काम करते थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे बस जब कुशहा गांव के पास पहुंची, तो 10-12 युवकों ने सड़क पर आकर बस को रुकवा दिया। बस रुकते ही युवकों ने कंडक्टर मंजय को वाहन से खींचकर नीचे उतारा और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने मंजय को घायल समझकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर की मौत की खबर से गांव सढ़ैल में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर एनएच-19 पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के चलते एनएच पर यातायात करीब साढ़े तीन घंटे तक बाधित रहा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।