दारोगा पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिए सीओ को जांच के आदेश
भरावन। अतरौली थाने में तैनात दरोगा का बिना वर्दी के रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने संडीला सीओ को जांच सौंपी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में थाने पर तैनात दरोगा बिना वर्दी पहने ही एक व्यक्ति से रुपये से लेते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 21 जून की दोपहर को कोचिंग पढ़ने गई थी और वहीं से लापता हो गई। 22 जून को अतरौली थाने पर तहरीर दी थी, तो रजनीश नाम के व्यक्ति ने दो हजार रुपये ले लिए। पुलिस ने धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोप है कि मामले की विवेचना कर रहे अधिकारी को घटना से जुड़े तीन मोबाइल नंबर भी दिए लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई के नाम पर दरोगा ने 28 जून की सुबह तीन हजार रुपये लिए हैं। संडीला सीओ अंकित मिश्र ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में थाना अतरौली में तैनात दरोगा दिलीप पांडेय दिख रहे हैं। बताया कि यह रुपया किस लिए दिए गए हैं। दोनों पक्षों के बयान लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।