निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने सोसाइटी, गाँव, कालोनी में मांगे वोट, निवासियों ने किया जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा 62 के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने आज ग्रेटर नोएडा, शाहबेरी, ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सोसायटी में जाकर ड़ोर टू डोर वोट मांगे, सोसाइटी निवासियों के साथ मीटिंग की, निवासियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने सेलेस्टियल गृहलक्ष्मी सोसाइटी, मिगसन ग्रीन मैन्शन, शिवालिक होम्स 2, डिजायन आर्क, पैरामाउंट गोल्फ, शाहबेरी, गौरसिटी 2, 12th एवेन्यु आदि सोसाइटी में जन जन के बीच मे जाकर दादरी विधानसभा 62 के लिए वोट मांगे ।
निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने बताया कि हमारे क्षेत्र की जनता दुखी और त्रस्त है सोसाइटीओ मैं जहां लोग बिल्डर और प्राधिकरण, रजिस्ट्री, मूलभूत सुविधाओं से परेशान हैं वहीं पर गांव और शाहबेरी के निवासी मूलभूत सुविधा के लिए लोग पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण के चक्कर लगाते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता है अन्नू खान ने बताया कि क्षेत्र की जनता का सहयोग मिल रहा है वह बदलाव चाहते हैं वह एक अच्छे उम्मीदवार की तमन्ना रखते हैं हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे, इसलिए हम क्षेत्र के विकास के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं ।