जौहर यूनिवर्सिटी के चंदे में खेल : आजम खां के करीबियों के घर आयकर टीम की छापेमारी- ठेकेदार के घर मिला सोना
रामपुर। पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी पूर्व सभासद एवं ठेकेदार फरहत अली खां के आवास से आयकर विभाग की टीम 20 लाख रुपये का सोना और नकदी लेकर शनिवार की शाम 6:30 बजे दिल्ली और लखनऊ रवाना हो गई है। करीब 34 घंटे तक आयकर विभाग की छापामारी चली। मिलक के भाजपा नेता के घर से भी आयकर विभाग की टीम को महज ढाई हजार रुपये मिले।
नवाब गेट के निकट स्थित फरहत अली खां समेत रामपुर में 13 ठेकेदारों के घरों पर आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार की सुबह 8 बजे छापा मारा था। छापेमारी के दौरान ठेकेदारों के घरों पर रखे कंप्यूटर्स की हार्ड डिस्क, उनके लैपटॉप की हार्ड डिस्क और मोबाइल के सिम को फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने को पुराना डेटा रिकवर किया। फरहत खां की सिम रिकवर नहीं होने पर आयकर विभाग की टीम के अधिकारी उनकी सिम को अपने साथ ले गए।
पूर्व सभासद फरहत खां ने बताया कि टीम के अधिकारियों ने उनसे जौहर यूनिवर्सिटी को चंदा दिए जाने की बाबत सवाल किए उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का चंदा यूनिवर्सिटी को नहीं दिया है। भाजपा के मंडल महामंत्री नन्हे राम पांडेय के घर शुक्रवार की सुबह नौ बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। शनिवार की सुबह 10 बजे टीम जांच-पड़ताल करने के बाद उनके घर से लौट गई। इस दौरान टीम भाजपा नेता के घर पर 25 घंटे तक रुकी।
नन्हे राम पांडेय ने बताया कि उनसे जौहर यूनिवर्सिटी में काम कराने और दान देने के बारे में सवाल किए, लेकिन न तो उन्होंने यूनिवर्सिटी में कोई काम कराया और न ही कोई दान दिया। वह पहले से ठेकेदारी करते हैं। सपा शासनकाल में उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़कें बनवाईं और दूसरे जिले में काम कराया। उनका टर्न ओवर हर साल 10-12 करोड़ रहा, इसीलिए उन्हें बड़ा ठेकेदार समझकर छापा मारा गया। आयकर विभाग की टीम को घर पर छापे के दौरान मात्र ढाई हजार रुपये मिले।