यूपी में अखिलेश के करीबियों के यहां आयकर की छापेमारी जारी, जानें दूसरे दिन कहां-कहां हुई कार्रवाई
क्षेत्र के मेहरामपुर गांव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी एक बिल्डर के घर और फार्म हाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही. टीम के अधिकारी तिजोरी और लॉकर से घर के फर्श और दीवारों की जांच में जुटे थे. पुलिस किसी को घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। गांव की गली भी सूनी है।
अजय चौधरी उर्फ संजू सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी हैं। उनका कारोबार नोएडा से लेकर आगरा और दिल्ली तक फैला हुआ है। 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार के दौरान वह फर्श से फर्श तक पहुंचे हैं। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह उनके परिसरों पर छापेमारी शुरू की.
तब आयकर विभाग के उप निदेशक राजीव प्रसाद के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों का एक दल भी मेहरामपुर गांव पहुंचा था. अजय चौधरी उर्फ संजू के घर में घुसते ही उसने सभी नौकरों को घर के एक कमरे में बैठा दिया था. और घर की तलाशी शुरू कर दी। शाम को खेकरा से ताले खोलने वाले कारीगर को टीम का एक अधिकारी भी कार में ले गया था. बुधवार को भी टीम इसी पर जमी हुई है। पिछले 36 घंटे से चल रही छापेमारी में टीम को क्या मिला है, इस बारे में वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. इस छापेमारी से ग्रामीण भी भयभीत नजर आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।