ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

ईएमसीटी ने आज कंबल वितरण के दूसरे चरण मे मदरलैंड हॉस्पिटल के सहियोग से ज्ञानशाला एवं झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले क़रीब 100 से अधिक मजदूरो के परिवारों को आज कंबल वितरण किया

आज कंबल वितरण के दूसरे चरण मे सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्ज़ोन 4 क्षेत्र अन्तर्गत झुग्गी झोपड़ियों मे कम्बल वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली एनसीआर की गला देने वाली इस सर्दी में आज दूसरे चरण में कंबल वितरण किए गए जिसमे मदरलैंड हॉस्पिटल सहियोग किया। साथ ही सभी लोगो ने अनुरोध किया की इस समय सभी अपने आस पास असहाय लोगो की मदद अवश्य करे।

मदर लैंड हॉस्पिटल के निदेशक ने डॉ बबित कुमार ने ईएमसीटी संस्था के प्रयासों की सराहना की और संस्था के सामाजिक कार्यों में हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया।

आज मदरलैंड हॉस्पिटल से मार्केटिंग हेड धर्मेंद्र कौशिक, नीरज चौधरी, ईएमसीटी संस्था से अमित गिरी, मास्टर संजीव, गौरव, राहुल , रश्मि इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights