अपराधउत्तराखंडराज्य

जिस शराब कांड में हुई थी 12 मौत, प्रधान पद पर जीती उसी मामले की आरोपित

हरिद्वार जिले में पथरी के फूलगढ़, शिवगढ़ में हुए शराबकांड की आरोपी महिला प्रत्याशी ने चुनाव जीत लिया है। शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी बबली देवी ने एक वोट से जीत हासिल की है। महिला प्रत्याशी को भी पुलिस ने मुकदमे में आरोपी बनाया है।

मालूम हो कि 9 सितंबर को पथरी में हुए शराब कांड में 12 ग्रामीणों की जान गई थी, जिसमें आरोप लगा था कि शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही बबली देवी के पति विजेंद्र ने शराब बांटी थी। एसआइटी टीम ने आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में महिला प्रत्याशी बबली देवी और उनके देवर नरेश को भी आरोपी बनाया था। बुधवार को आए परिणाम में आरोपी महिला ने जीत दर्ज की है।

बहादराबाद ब्लॉक की शिवनगर ग्राम पंचायत से 10 प्रत्याशी मैदान में थे। यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित की गई थी। बबली देवी को 859 और स्वाती चौहान को 858 वोट मिले।  मुमतेश को 504, दयावती को 465 वोट मिले। 3370 वोटरों में से 2737 ने मतदान किया था। इसमें रिकाउंटिंग भी करानी पड़ी। बबली के जीत के बाद ग्रामीणों ने मतगणना केंद्र के बाहर ही जश्न मनाया।

चुनावी शराब से 12 ग्रामीणों की मौत

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंयायत चुनाव के दौरान पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब बांटने के बाद सात ग्रामीणों की मौत हुई थी। चार शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। एक शव का सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि दो की मौत बीते शुक्रवार को हुई थी। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई कच्ची शराब पीने के कारण ग्रामीणों की मौत हुई है। जबकि, शराब कांड में 12 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया था।

शराब कांड में एसओ निलंबित, एसआईटी करेगी जांच

फूलगढ़ शराब कांड को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights